सासारामः बिहार के रोहतास जिले में प्रसव के दौरान महिला की मौत (Woman Died In Sasaram Sadar Hospital) हो गई. मामला सासाराम सदर अस्पताल का है. सासाराम के नूरनगंज मोहल्ला की सोनी देवी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसव की जटिलताओं को देखते हुए डॉक्टरों की ओर से ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, लेकिन ऑपरेशन से पहले ही तबीयत बिगड़ने पर गर्भवती महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बहुत सतर्क रहने की जरूरत! बिहार में कोरोना से 2 दिनों में 12 मौत.. कहीं दूसरी लहर जैसी स्थिति ना बन जाए
वहीं सासाराम सदर अस्पताल के डॉक्टर शशि प्रभाकर ने बताया कि ऑपरेशन से पहले ही महिला दो बार बेहोश हो गई. डॉक्टरों की ओर से उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. महिला कई गंभीर रोगों से ग्रसित थी. घटना के बाद महिला के परिजनों में मातम छा गया.