सासाराम: जिले के करगहर और कोचस प्रखंड में बीजेपी सांसद छेदी पासवान की गुमशुदगी का पोस्टर चिपकाया गया है. इतना ही नहीं पोस्टर साटने वाले शख्स ने सांसद को खोजने के लिए इनाम की राशि भी रखी है.
कोरोना काल में भी सांसद ने नहीं जाना हाल
चुनाव जीतने के बाद विधायक व सांसद अपने क्षेत्र को तो अक्सर भूल ही जाते हैं, लेकिन इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी विधायक और सांसद अपने क्षेत्र की जनता का हालचाल न लें तो यह सोचने वाली बात हो जाती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिले के संसदीय क्षेत्र के करगहर और कोचस में. जहां लोगों को अपने सांसद के लापता होने की सूचना पोस्टर गांव के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ गलियों में देखने को मिल रही है.
सांसद का चिपकाया पोस्टर
सासाराम संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद छेदी पासवान के लापता होने का पोस्टर गांव की दीवारों पर चिपका हुआ देखा जा जा रहा है. उस पोस्टर पर सांसद महोदय की बड़ी सी तस्वीर के साथ-साथ उनका नाम और लापता होने की भी सूचना लिखी गई है. पोस्टर में लापता सांसद की सूचना देने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है.
चुनाव जीतने के बाद दर्शन दुर्लभ
गांव के लोगों का कहना है कि जब से सांसद महोदय चुनाव जीत कर गए हैं, अभी तक एक बार भी उनका दौरा इस क्षेत्र में नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि सांसद लोगों से चुनाव से पहले वादे करके गए थे, लेकिन अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. गांव के लोगों का यह भी कहना है कि सांसद को कम से कम इस वैश्विक महामारी में आकर लोगों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए थी.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया ओछी मानसिकता
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे ओछी मानसिकता बताई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीधे विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विपक्षी दलों के लोगों ने इस तरह की नीच हरकत की है, जोकि अशोभनीय है. पोस्टर बाजी के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्षी दलों का ही हाथ बताया है.