रोहतास: बिहार के सासाराम स्थित लखनुसराय मोहल्ले में एक वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस पर गंभीर आरोप (Police reached wrong house for arrest in rohtas) लग रहे हैं. बताया जाता है कि, आधी रात को छत फांदकर पुलिस एक घर मे घुस गई, जिसका घरवालों ने विरोध किया. पुलिस पर इस दौरान घरवालों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है. हालांकि विरोध बढ़ता देख पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें-'नीतीश जी आपकी पुलिस महिलाओं के बाथरूम तक पहुंच जाती है, क्या महिलाएं जहां रहेंगी शराब वहीं होगा?'
दुल्हन के बेडरूम में घुसी सासाराम पुलिस :सासाराम की नगर थाना की पुलिस पर आरोप (Allegations on Sasaram Nagar thana police ) लगा है कि, मोहल्ले में एक आरोपी की तलाश में देर रात पहुंची पुलिस छत के रास्ते से आरोपी की जगह दूसरे पड़ोसी के घर में प्रवेश कर गई. आरोप है कि, इस दौरान गृह स्वामी के साथ पुलिस ने मारपीट की और महिलाओं से बदसलूकी की गई. सबसे बड़ी बात है कि एक दिन पूर्व विदाई कराकर आई दुल्हन के दरवाजे को पीटकर पुलिस ने उसे भी बाहर निकाला और घर की तलाशी (Bihar Police Entered In Bride Room in Sasaram) ली.
सासाराम पुलिस का वीडियो वायरल: इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि, पुलिसकर्मी किस तरह से नई-नवेली दुल्हन जो डरी सहमी है, उसके सामने धक्का-मुक्की और मारपीट कर रही है. घर की महिलाएं घर के पुरुष सदस्यों कि पिटाई का विरोध करते हुए सुनाई दे रही हैं. यह वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस