रोहतास: बिहार में इन दिनों अपराध बढ़ा हुआ है. अपराधी लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने के लिए स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाइक पर सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर तेज रफ्तार से निकल जाते हैं और पुलिस रास्तों की घेराबंदी करती रह जाती है.
बिहार पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए किस कदर संसाधनों से लैस है यह रोहतास जिला में वायरल हुए एक वीडियो से समझा जा सकता है. पुलिस के जवान खटारा जीप के सहारे क्राइम कंट्रोल में लगे हैं. जीप भी ऐसी जो सड़क पर ही धोखा दे जाती है.
स्टार्ट करने के लिए देना पड़ता है धक्का
वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता. प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो करगहर थाना का है. थाने के जवान जिस जीप को गश्त पर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसकी हालत यह है कि उसे स्टार्ट करने के लिए धक्का देना पड़ता है.
जवान पहले जीप को धक्का देकर स्टार्ट करते हैं फिर उस पर सवार होकर थाना क्षेत्र में गश्त पर निकलते हैं. किसी वारदात की स्थिति में ऐसी खटारा जीप से पुलिस किस तरह अपराधी का पीछा कर पाएगी इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है.