सासारामःजिले में लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से रोड पर तफरी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लिहाजा इसी सिलसिले में सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर डीटीओ ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान भारी संख्या में बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों का चालान काटा गया.
सासाराम : सघन चेकिंग अभियान चलाकर तफरी करने वाले लोगों पर पुलिस कस रही शिकंजा - Sasaram's Post Office Square
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल्लाह ने बताया कि एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों का चालान काटा गया है. जबकि कई चार पहिया वाहनों का भी चालान काटा गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे सरकार के राजस्व को भी काफी मुनाफा हो रहा है.
सघन चेकिंग अभियान
गौरतलब है कि अनावश्यक रूप से रोड पर बाइक लेकर तफरी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लिहाजा जिला परिवहन पदाधिकारी अपने दल बल के साथ सुबह से ही वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लॉकडाउन को सफल बनाने का काम कर रहे हैं. ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई भी अनावश्यक रूप से सड़क पर तफरी ना करें.
कई वाहनों को कटा चालान
वहीं, इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल्लाह ने बताया कि एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों का चालान काटा गया है. जबकि कई चारपहिया वाहनों का भी चालान काटा गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे सरकार के राजस्व को भी काफी मुनाफा हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान कई लोग बिना किसी कारण रोड पर बाइक लेकर तफरी करने निकल रहे थे. जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी. जिसके बाद अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है, ताकि लॉकडाउन नियम का सख्ती से पालन कराया जा सके. इस कार्रवाई के बाद अनावश्यक रूप से रोड पर तफरी करने वाले बाइक सवारों के बीच हड़कंप मच गया है. लोग अपने घरों के अंदर ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं.