रोहतासःबिहार के रोहतास में NH-2 पर अहले सुबह लूटपाटकी घटना की सूचना पर पहुंचे दरिगांव थानाध्यक्ष (Darigaon SHO shot case) पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrested Two Accused In Rohtas) कर लिया. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी रोहतास के एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी.
ये भी पढ़ेंःRohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
सासाराम के दरिगांव सहायक थाना के थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार दिए जाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी सुभाष कुमार करगहर का और सेराज अली सासाराम के चीक टोला का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें -Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका
बता दें कि गुरुवार की अहले सुबह दरिगांव सहायक थाना के थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रक में लूटपाट कर रहे हैं, जिसके बाद वो दल बल के साथ वहां पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में थानाध्यक्ष के हथेली में गोली लगी. हालांकि घायल थानाध्यक्ष अब इलाज के बाद ठीक हैं.
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने सासाराम में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया गया है. गिरफ्तार किए गए दो लोगों की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी. ये लोग सासाराम में किराए का मकान लेकर रह रहे थे और आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP