रोहतास:कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है. जिला प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से का्र्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में रोहतास पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधर पर एक कोरोबारी को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंधन के मामले में गिरफ्तार किया है.
रोहतास: सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर राशन वितरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार - राहत सामग्री का वितरण
इस मामले पर एएसपी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पवन लॉटरी माफिया है. वह पहले से ही कई गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त रहा है. वह बिना किसी अनुमति के लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर राशन का वितरण कर रहा था.
राहत साम्रगी का कर रहे थे वितरण
दरअसल, डेहरी के बारह पत्थर के रहने वाले कारोबारी पवन झुनझुनवाला पर आरोप है कि उसने बारह पत्थर मोहल्ले में 200 से अधिक महिलाओं को इकट्ठा कर उनके बीच बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन तथा राहत सामग्री का वितरण किया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है.
एफआईआर दर्ज कर भेजा गया जेल
इस मामले पर जिला पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह के निर्देश पर राशन वितरण कराने वाले कोरोबारी पवन झुनझुनवाला पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इस मामले पर एएसपी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पवन लॉटरी माफिया है. वह पहले से ही कई गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त रहा है. वह बिना किसी अनुमति के लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर राहत सामग्री का वितरण कर रहा था.