बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लूट कांड में शामिल 10 कुख्यात लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसपी शैलेश सिन्हा

रोहतास में पुलिस ने लूट कांड में शामिल 10 कुख्यात लुटेरों को लूटे हुए समान और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने भी पूछताछ के दौरान लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

rohtas
10 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2020, 7:04 PM IST

रोहतास: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट कांड को अंजाम देने वाले 10 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को 2 देसी कट्टा, कई कारतूस और साथ ही दो दिन पहले लूटी गई एक पिकअप वैन, ट्रक और बाइक बरामद हुआ है.

स्पेशल टीम का किया गया गठन
एसपी शैलेश सिन्हा ने बताया कि इन लुटेरों ने तीन दिन पहले एनएच 2 पर मैदा लदे ट्रक और बालू से भरे पिकअप वैन को लूटा था. जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल 10 अपराधी को गिरफ्तार किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'पुलिसकर्मियों को रिवार्ड देने की कही बात'
एसपी शैलेश सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे रोहतास, भोजपुर, कैमूर और औरंगाबाद इलाके में भी बड़ी लूट की वारदातों में शामिल हैं. अपराधियों ने कई लूट कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. वहीं, एसपी ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को रिवार्ड देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details