रोहतासःजिले में प्लाज्मा डोनेट करने वाले कोविड दानवीरों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएम पंकज दीक्षित सासाराम के डीआरडीए भवन में कोरोना वायरस के संक्रमण काल में अपना प्लाज्मा डोनेट करने वाले कोविड दानवीर मो. अली व मुकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र, मेमेंटो व पौधे देकर सम्मानित किया.
प्लाज्मा डोनेट करने वाले दानवीर सम्मानित
बता दें कि इस दौरान ऐसे लोग को भी सम्मानित किया, जो पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव थे तथा फिलहाल स्वास्थ्य लाभ होने पर डिस्चार्ज होकर अपने-अपने घर आ गए. ऐसे लोगों ने भी जब प्लाज्मा डोनेट किया, तो जिला प्रशासन ने ऐसे डोनेटर को सम्मानित करना चाहा.
'मानवता की सच्ची सेवा'
डीएम पंकज दीक्षित, सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर डीआरडीए सभागार में प्लाज्मा डोनेटरो को सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन से सम्मान पाकर यह लोग काफी खुश दिखे. एक डोनेटर ने बताया कि यह मानवता की सच्ची सेवा है.
प्लाज्मा दूसरे मरीजों की जान बचाने के काम में आता
गौरतलब है कि कोविड-19 से जंग लड़ कर जो लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उनका प्लाज्मा दूसरे मरीजों की जान बचाने के काम में आता है. इसी तरह के कोविड-19 से जंग जीते 9 लोगों ने स्वेक्षा से अपना प्लाज्मा दान करने की पहल की थी. जिसमे चार लोग डोनेट कर चुके हैं. इन्ही में से मुकेश व मो. अली ने अपना प्लाज्मा पटना एम्स में दान किया है.