रोहतास: जिले के सूर्यपुरा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर छठ पूजा समति सूर्यपुरा की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब छठ घाट पर वृक्षारोपण किया गया. वहीं, सदस्यों ने लोगों से विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा लगाने की अपील की.
इस मौके पर सूर्यपुरा छठ पूजा समिति के सदस्य विजय सिंह ने कहा कि बीते कुछ सालों से प्राकृतिक आपदाएं तेजी से बढ़ी हैं. इससे जानमाल का बहुत नुकसान होत है. इसी कारण से हमे पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए. पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से कूड़ा-कचरा नहीं फैलाने की अपील की.
रोहतास में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण को लेकर सचेत रहने की जरूरत
इसके अलावे छठ पूजा समिति के सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रहे पर्यावरण के खतरे को देखते हुए हमें सभी को सचेत रहने की जरूरत है. हमें वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए साफ-सफाई के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की जरूरत है.
छठ पूजा समिति के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण पेड़ों का देखरेख करेंगे समिति के सदस्य
बता दें कि इससे पहले भी छठ पूजा समिति के सदस्यों की ओर से छठ घाट के किनारे दर्जनों आम के पेड़ लगाए गए थे. वहीं, इस पर्यावरण दिवस के मौके पर लगाए गए पेड़ों को जानवरों से बचने के लिए लोहे से बने गोलाकार ग्रील से घेरा गया है. इन पेड़ों की देखभाल और रख रखाव के लिए खुद पूजा समिति के सदस्य पेड़ों में पानी और स्थल की सफाई प्रतिदिन करते हैं.