बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: महिला सिपाही पर पति को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने का आरोप - death in rohtas

रोहतास थाना क्षेत्र के चुटिया में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के पिता ने उसकी पत्नी पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 18, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 11:34 PM IST

रोहतास: जिले में बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही ने अपने पति को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मौत की नींद सुला दी. घटना रोहतास थाना क्षेत्र की है. वारदात की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

पैसे के लिए पति पर बनाती थी दबाव
बताया जा रहा है कि इलाके के चुटिया निवासी देव कुमार पासवान का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. इसलिए पत्नी ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता प्रेमलाल पासवान ने कहा कि सिपाही में भर्ती हो जाने के बाद देव कुमार की पत्नी का व्यवहार बदल गया था. वह जमीन खरीदने को लेकर पैसे के लिए दबाव बना रही थी.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पिता की माने तो दो दिन पूर्व देव कुमार को उसकी पत्नी चुटिया से अपने मायके रोहतास के अकबरपुर ले गई और मौका पाते जहर देकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के 3 बच्चे भी हैं. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दे कि आरोपी पत्नी बिहार पुलिस में मोतिहारी में सिपाही के पद पर में तैनात हैं.

Last Updated : Jun 21, 2020, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details