रोहतास: जिले के परसथुआ में लॉकडाउन का आलम यह है कि लोग दिनदहाड़े नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मछली मारने निकल रहे हैं. खाली समय में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बिना किसी डर के आराम से मछली मार रहे हैं. प्रशासन की तंबी के बावजूद स्थानीय लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जी
ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का नियम ताख पर रखकर तालाब किनारे भीड़ लगाकर मछली पकड़ रहे हैं. इन्हें न कोरोना का डर है न पुलिस का भय. बता दें कि रोहतास जिले में प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर मुमकिन प्यास कर रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
मछली पकड़ने के लिए तालाब में भीड़ मुखिया पर कार्रवाई का आदेश
सीएम नीतीश के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के आदेश के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है और लोगों पर निगरानी रख रही है. स्पष्ट तौर पर आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रखंड या पंचायत में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता है तो उस प्रखंड के अधिकारी और पंचायत के मुखिया समेत जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी.
कोरोना को हल्के में ले रहे लोग
इसके बाद भी यहां स्थिति नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है. अभी गुरूवार को ही लॉकडाउन के बीच चोरी की घटना भी सामने आई थी. यह महीने में चोरी की दूसरी वारदात थी. इन घटनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि कुछ लोग अब भी हालात को लेकर गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और प्रशासन को नजरअंदाज कर रहे हैं. इस कारण लॉकडाउन का पालन करवाने में पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं.