रोहतास:शनिवार सुबह जिले के बिक्रमगंज इलाके में आपसी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकरबवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें: सासाराम में सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायरिंग
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने पत्थर फेंके. भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया. बताया जाता है कि आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने भी गोलियां चलाई. जिसके बाद प्रदर्शनकारी इधर-उधर छिप गए.
क्या है मामला?
बताया जाता है कि जुए के खेल में दो युवकों के बीच पैसे के विवाद को लेकर शुक्रवार देर रात मारपीट हुई. इस घटना में रसीद आलम नामक युवक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं कुछ लोगों की माने तो खेलकूद के विवाद में राशिद आलम नामक एक युवक की गुलजारबाग में पीटकर कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. साथ ही उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने दो पुलिसकर्मी को छर्रा की गोली लगने की बात स्वीकारी है. फिलहाल बिक्रमगंज में तनाव बना हुआ है और पुलिस कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन के परिवार से मिलकर बोले पप्पू यादव- वो अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए जीते रहे