रोहतास: सासाराम के काराकाट लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद जेडीयू के प्रत्याशी महाबली सिंह पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं और वे लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काराकाट जनता की आवाज पर नीतीश कुमार ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है. जनता ने मुझे बुलाया है क्योंकि 5 सालों में जनता यहां के सांसद से नाखुश थी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि मेरी उपेंद्र कुशवाहा से कोई टक्कर ही नहीं है.
काराकाट की जनता है नाराज, टक्कर में नहीं हैं उपेन्द्र कुशवाहा : महाबली सिंह - elections
महागठबंधन में यह सीट रालोसपा के खाते में आई है. उन्होंने अभी तक इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
एनडीए की शेखी बघारी
महाबली ने कहा कि केवल पूरे सूबे में ही नहीं बल्कि देशभर में एनडीए लहर चल रही है. कुशवाहा टिकने वाले नहीं हैं. काराकाट की जनता उनके बहकावे में नहीं आने है. तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इसबार किसी की दाल गलने वाली नहीं है क्योंकि लोग जागरूक हो चुके हैं.
गौरतलब है कि काराकाट संसदीय क्षेत्र से जेडीयू ने महाबली सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं विपक्षी खेमे यानी महागठबंधन में यह सीट रालोसपा के खाते में आई है. उन्होंने अभी तक इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.