रोहतास : बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy rain) से कई इलाकों में बाढ़ के जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है. खासकर कोचस के इलाके में सैकड़ों एकड़ खेत पानी में समा गए हैं. इसके कारण धान के बिचड़े बर्बाद होने के कगार पर हैं. इससे किसानों को चिंता सताने लगी है. किसानों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें : Rohtas News: सासाराम-चौसा सड़क तालाब में तब्दील, मरम्मती की मांग पर प्रदर्शन
खेत बन गये तालाब
दरअसल, जिले के कोचस इलाके के कटियारा, डढ़ाओ, बठोरी सहित कई गांव के खेतों में बाढ़ का मंजर उत्पन्न हो गया है. इलाके के किसानों की मानें तो धान के लिए जो बिचड़ा तैयार कर रखे थे, उनके खेतों में जलजमाव के कारण नुकसान पहुंचा. साथ ही पिपरमेंट की खेती भी बर्बाद हो गई.