बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में NH 2 पर अनियंत्रित होकर पलटा धान लदा ट्रक, दबकर नगरपरिषद कर्मी की मौत - Road Accident In Bihar

रोहतास के डेहरी इलाके में एनएच दो पर एक धान लदा ट्रक पलट (Road Accident In Bihar) गया. जिसमें दबने से एक नगर परिषद कर्मी की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने जाम हटवाया. पढ़िये पूरी खबर.

road accident in rohtas
रोहतास में सड़क हादसा

By

Published : Dec 6, 2021, 11:32 AM IST

रोहतास:बिहार केरोहतास में सड़क हादसा (Road Accident In Rohtas) हो गया. सोमवार की अहले सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया (Truck Overturned Uncontrollably). इस हादसे में ट्रक के नीचे दबकर एकबाइक सवार युवक की मौत (Bike Rider Youth Death) हो गयी. मृतक युवक की पहचान पतपुरा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है. घटना डेहरी इलाके की है.

ये भी पढ़ें:बेतिया में रफ्तार का कहरः 2 बाइक में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहले सुबह औरंगाबाद की तरफ से आ रहा धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को ट्रक पलटने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन मंगाकर पलटे ट्रक को उठवाया. जिसके बाद धान के बोरी के नीचे एक बाइक सवार युवक मृत दबा मिला.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक रवि कुमार पतपुरा गांव का रहने वाला है. जो डेहरी नगर परिषद में कार्यरत था. वह अपने गांव से ड्यूटी करने जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. इधर इस घटना से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को घंटो जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डेहरी थाने के एसएचओ संजय सिन्हा ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर हंगामें को शांत कराया तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ. बता दें कि इस दौरान तकरीबन 3 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जाम रहा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:पूर्णिया में सड़क हादसाः बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दादा और पोती की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details