रोहतास:बिहार केरोहतास में सड़क हादसा (Road Accident In Rohtas) हो गया. सोमवार की अहले सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया (Truck Overturned Uncontrollably). इस हादसे में ट्रक के नीचे दबकर एकबाइक सवार युवक की मौत (Bike Rider Youth Death) हो गयी. मृतक युवक की पहचान पतपुरा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है. घटना डेहरी इलाके की है.
ये भी पढ़ें:बेतिया में रफ्तार का कहरः 2 बाइक में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहले सुबह औरंगाबाद की तरफ से आ रहा धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को ट्रक पलटने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन मंगाकर पलटे ट्रक को उठवाया. जिसके बाद धान के बोरी के नीचे एक बाइक सवार युवक मृत दबा मिला.