रोहतास:ठंड बढ़ते ही कोहरे का प्रकोप जारी हो गया है. ऐसे में सड़क हादसे भी हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के नोखा थाना क्षेत्र के सियावह छतौना गांव का है. यहां सूर्य मंदिर के पास बारात से लौट रही एक कार सड़क किनारे राजवाहा में पलट गई.
कोहरे का सितम : बारात से लौट रही कार राजवाहा में गिरी, एक बुरी तरह जख्मी - road accident
कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे राजवाहा में पलट गई. कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, अन्य को हल्की चोटें आईं हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया.
कोहरा बना हादसे का कारण
मिली जानकारी के मुताबिक,छतौना गांव निवासी जीउत शर्मा के यहां से बारात संझौली गई थी. बारातियों को वापस लेकर छतौना लौट रही अल्टो कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित हो गई और राजवाहा में पलट गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. कार में बैठे हुए लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला गया.