बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, 1 की मौत तीन घालय - एनएच 2 पर सड़क हादसे में मौत

दरिगांव थाना अंतर्गत एनएच-2 एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. स्कॉर्पियो डेहरी से कैमूर की ओर जा रही थी. उसी क्रम में अचानक सामने से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन आ गया. उसे बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो चालक ने संतुलन खो दिया.

road accident in rohtas
road accident in rohtas

By

Published : Dec 9, 2020, 3:46 PM IST

रोहतास: जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

संतुलन खोने से पलटी स्कॉर्पियो
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो डेहरी से कैमूर स्थित दुर्गावती जा रही थी. उसी दौरान हुंडई शोरूम के पास सामने से अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वैन आ गया. उसे बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो के चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी पलट गई.

मृतक और घायलों की हुई पहचान
मृतक की पहचान बटौली गांव के रहने वाले सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में उसी गांव के बबन सिंह कमलेश सिंह के अलावे जितेंद्र सिंह शामिल है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर पीड़ितों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details