रोहतास:सासाराम-बिक्रमगंज स्टेट हाईवे पर नोखा के पास एक कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिसके बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का रहने वाला बुजुर्ग छेदी चौधरी उपला लेकर अपने खेत में जा रहा था. इसी दौरान बिक्रमगंज की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे गिर पड़ा.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए पहले पास के पीएचसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, सासाराम में इलाज के दौरान ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इस बारे में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि एक कार ने पहले टक्कर मारी, उसके बाद मौके से फरार हो गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही संझौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बहरहाल इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.