रोहतास: जिले के नोखा प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अधिकारियों का दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. यहां अपने बच्चे के लिए दूध की मांग करने पर अधिकारियों ने उक्त दंपति को बुरी तरह पीट दिया. इसको लेकर यहां रह रहे प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अधिकारियों का दुर्व्यवहार, बच्चे के लिए मांगा दूध तो जेई ने कर दी पिटाई - rohtas
हंगामा कर रहे मजदूरों ने कहा कि उनके साथ यहां जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ठीक से खाना नहीं मिलता है.
जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के नोखा के बुधन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों का आरोप है कि उनके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जाता है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को यहां एक महिलाा ने जब अपने बच्चे के लिए दूध मांगा तो जेई अंकुर गगन ने पति समेत उसकी पिटाई कर दी. जेई ने लाठी डंडे से दोनों को बेरहमी से पीट दिया. इसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर गेट पर आकर हंगामा करने लगे.
'जानवरों जैसा किया जाता है व्यवहार'
इस पिटाई में उक्त दंपति को काफी चोटें आई है. वहीं, हंगामा कर रहे मजदूरों ने कहा कि उनके साथ यहां जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ठीक से खाना नहीं मिलता है. वहीं, फिलहाल इस मामले को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.