बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: नवविवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप - सासाराम नगर थाना

सासाराम नगर थाना में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक ससुराल वाले दहेज के लिए उसे काफी प्रताड़ित करते थे.

सासाराम नगर थाना
सासाराम नगर थाना

By

Published : Aug 11, 2020, 4:18 PM IST

रोहतास:सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक विवाहिता का पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

मृत महिला की पहचान अंशिका कुमारी के रूप में हुई है. वह काराकाट थाना क्षेत्र के पड़सर गांव की रहने वाली बताई जा रही है. बताया जाता है कि है कि अंशिका की शादी भोजपुर के बड़हरा थाना इलाके के चातर गांव रहने वाले अभिषेक कुमार के साथ पिछले वर्ष अप्रैल महीने में हुई थी.

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
दोनों पति-पत्नी सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले के गली नंबर 11 में अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे. मृत लड़की के भाई ने बताया कि शादी के समय ससुराल वालों को दहेज में सारी चीजें दी गई. लेकिन उसके बावजूद ससुराल वाले लड़की को आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे.

पति-पत्नी के बीच होती थी मारपीट
लड़की के भाई ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर भी पति अभिषेक कुमार अपनी पति अंशिका कुमारी के साथ अक्सर मारपीट भी किया करते थे. उस पर मायके से पैसे और सामान लाने का दबाव बनाया जाता था. जिस कारण लड़की मानसिक रूप से काफी तनाव में रहती थी. अंशिका कुमारी ने कई बार अपने परिवार वालों से इसकी शिकायत भी की थी.

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details