बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: एनीकट में जुटी लोगों की भीड़, शिमला से होती है इसकी तुलना - rohtas

एनीकट में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटती है. यहां झारखंडी मंदिर, पार्क और सुबह-शाम का नजारा बड़ा ही मनमोहक होता है. लेकिन जरूरत है कि सरकार इसे टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकसित करे. ताकि इलाके का विकास हो और पर्यटकों को सुविधा भी मिल सके.

शिमला
शिमला

By

Published : Jan 1, 2020, 6:22 PM IST

रोहतास:जिले में पिकनिक स्पॉट जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर डेहरी ऑन सोन में है. इसका नाम एनीकट है, जो सोन नदी के किनारे स्थित है. इस खूबसूरत स्पॉट पर लोग दूर दराज से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आते हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया. जहां लोग मूंगफली के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाते दिखे.

तकनीकी कौशल को दर्शाता है एनिकट
दरअसल, डेहरी ऑन सोन के सोन नदी के किनारे आसपास के इलाकों से लोग यहां की खूबसूरत वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं. वहीं, लोग यहां की तुलना शिमला से भी करते हैं. एनिकट में सोन नदी के किनारे की छटा इतिहास और तकनीकी कौशल को दर्शाता है. वहीं, सिंचाई प्रणाली को समझने का अवसर भी यह खूबसूरत स्थान देता है.

एनीकट में जुटी लोगों की भीड़

सरकार को ध्यान देने की जरूरत
एनीकट में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटती है. यहां झारखंडी मंदिर, पार्क और सुबह-शाम का नजारा बड़ा ही मनमोहक होता है. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस इलाके को राज्य सरकार अगर टूरिस्ट प्लेस के तौर पर घोषित कर दे, तो दूर दराज से पिकनिक मनाने आने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाएगी. साथ ही सरकार को अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details