बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस की नई पहल, महिला बाइकर्स भी गलियों में करेंगी पेट्रोलिंग - रोहतास पुलिस की नई पहल

जिले के सभी थानों के लिए 10 बाइकर्स पुलिस टीम की तैनाती की गई है. बाइकर्स टीम की सबसे खास बात ये है कि इस टीम में महिला पुलिस की भूमिका अहम होगी.

पुलिस टीम
पुलिस टीम

By

Published : Mar 13, 2021, 12:21 PM IST

रोहतास : जिले में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने नई पहल की है.अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा करने के उद्देश्य से रोहतास पुलिस के द्वारा सभी थानों में अब बाइकर्स पुलिस टीम की तैनाती होगी. बाइकर्स टीम की सबसे खास बात ये है कि इस टीम में महिला पुलिस की भूमिका भी अहम होगी.

ये भी पढ़ें: सारण :टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन
दरअसल, रोहतास जिला में अपराध नियंत्रण, महिलाओं, व्यवसायियों एवं आमजनों की सुरक्षा हेतु विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है. इसी कड़ी में रोहतास जिले के सभी थानों के लिए 10 बाइकर्स पुलिस टीम की तैनाती की गई है. इस विशेष बाइकर्स पेट्रोलिंग टीम को एसपी आशीष भारती ने पुलिस लाइन केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाइकर्स टीम की सबसे खास बात ये है कि इस टीम में महिला पुलिस की भूमिका भी अहम होगी.

ये भी पढ़ें:सुपौल में एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अपराधियों को पकड़ने में होगी आसानी
रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि संकीर्ण गलियों में पुलिस गश्त व पुलिस सुरक्षा आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता है, क्योंकि वहां चार पहिया वाहन के पहुंचने में देरी होती है. ऐसे में बाइकर्स पुलिस टीम अब किसी भी सूचना पर संकरी गलियों से लेकर आम लोगों के दरवाजे तक आसानी से पहुंच जाएगी.वर्तमान में 10 विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम भी काम करेगी. इस विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग में पुरूष सहित महिला पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इससे अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में भी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details