बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अस्पताल कैंपस से लावारिस हाल में नवजात बच्ची बरामद, महिला सफाईकर्मी कर रही देखभाल - नवजात को जन्म देकर फरार

रोहतास सदर अस्पताल कैम्पस में लावारिस हाल में एक बच्ची बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक बच्ची को कपड़े में लिपटे हुए हाल में पाया गया.

अस्पताल कैंपस में मिली नवजात बच्ची
अस्पताल कैंपस में मिली नवजात बच्ची

By

Published : Aug 9, 2020, 7:40 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल परिसर से एक नवजात बच्ची बरामद हुई. जानकारी के मुताबिक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी पड़ी हुई थी. लोगों ने बताया कि लावारिस हाल में मासूम पड़ी हुई थी. मामले की सूचना अस्पताल के वरीय अधिकारियों सहित पुलिस को दे दी गई है.

बताया जाता है कि सुबह-सुबह लावारिस हालत में सदर अस्पताल के परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड के पास बच्ची को एक कपड़े में लपेट कर रखा हुआ पाया गया. एक सफाई कर्मचारी ने उसे देखा और शोर मचाया. बाद में अस्पताल में ही उसका इलाज कराया गया. बच्ची के शरीर पर एक दो जगह जख्म के निशान पाए गए हैं.

सदर अस्पताल की महिला सफाई कर्मी कर रही बच्चे की देखभाल

महिला सफाईकर्मी रख रही बच्ची का ध्यान
बता दें किसदर अस्पताल की एक महिला सफाईकर्मी के पास फिलहाल बच्ची को रखा गया है. महिला सफाई कर्मी ने बताया कि अस्पताल के एक सहकर्मी ने उन्हें सूचना दी कि आइसोलेशन वार्ड के पास एक बच्ची पड़ी हुई है, जो जीवित है. तब वह उसे उठाकर ले गई और उसका इलाज कराया. बच्ची के माता-पिता की तलाश के लिए पुलिस को भी सूचना दी गई है. फिलहाल बच्ची की स्थिति ठीक है. वह स्वस्थ नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details