रोहतास: शहर के परसथुआ इलाके में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.
रोहतास: कांग्रेस विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या - Congress MLA Santosh Mishra
रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
रोहतास
ये भी पढ़ें-रोहतास: छापेमारी से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप, बालू लदे 30 हाईवा जब्त
मर्डर केस से पुलिस में हड़कंप
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. वहीं, पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. बहरहाल, इस हाई प्रोफाइल मर्डर ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार किस कारणों से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.