रोहतास: महागठबंधन के घटक दल वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में शरणार्थियों को बसाने और घुसपैठियों को निकालने की प्रक्रिया केंद्र सरकार को गोपनीय तरीके से करनी चाहिए थी. सरकार ने ढिंढोरा पीटकर पूरे देश का माहौल बिगाड़ दिया है.
CAA और NRC के मुद्दे पर देश का माहौल बिगाड़ रही है NDA सरकार- मुकेश सहनी - वीआईपी नेता मुकेश साहनी
वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने डेहरी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरणार्थियों को बसाने और घुसपैठियों को निकालने की प्रकिया सरकार को गोपनीय तरीके से करनी चाहिए थी. ढिंढोरा पीट कर सरकार देश के माहौल को बिगाड़ रही है.
'माहौल बिगाड़ रही NDA'
बता दें कि वीआइपी के नेता मुकेश सहनी डेहरी में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद चौधरी के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरणार्थियों को शरण देना और घुसपैठियों को निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून है, जिसके तहत केंद्र की सरकारें पहले भी कार्रवाई कर चुकी हैं, लेकिन जिस तरह से इस बार एनडीए की सरकार काम कर रही है. इससे पूरे देश का माहौल बिगड़ रहा है.
'लोगों को करना चाहिए जन आंदोलन'
मुकेश सहनी ने कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर जन आंदोलन में लोगों को भाग लेना चाहिए. देश के लोगों को रोजगार चाहिए, महंगाई से राहत चाहिए. लेकिन सरकार इन पर चिंतित नहीं है.