रोहतासःबिहार के रोहतास में चार बेटियों के साथ मां ने खुदकुशी की कोशिश की (Mother Attempts Suicide In Rohtas) है. ट्रेन के झटके से सभी बच्चियों के साथ मां घायल हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- अररिया का अमर प्रेमः पत्नी की हुई मौत, तो खुद को गोली मार पहुंच गए 'परलोक'
घटना डीडीयू मुगलसराय-गया रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास की है. बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने खुदकुशी का यह कदम उठाया है. इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब सुबह में लोग अपने घरों से बाहर निकले तो पटरी के आसपास कुछ लोगों को घायल अवस्था में देखा.