रोहतासः लॉकडाउन के बीच जिले में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. जहां क्वॉरेंटाइन किए गए दो प्रवासी युवकों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर एक 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही युवकों पर युवती का वीडियो बनाने का भी आरोप है.
रोहतास: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर युवकों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार - दो आरोपी गिरफ्तार
क्वॉरेंटाइन किए गए युवकों में से दो युवक सेंटर से भाग गए और गांव में घुसकर शौच के लिए निकली युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान फोन कर उन्होंने अपने चार अन्य साथियों को भी बुलाया. जिन्होंने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे थे युवक
बताया जा रहा है कि क्वॉरेंटाइन किए गए युवकों में से दो युवक सेंटर से भाग गए और गांव में घुसकर शौच के लिए निकली युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान फोन कर उन्होंने अपने चार अन्य साथियों को भी बुलाया. जिन्होंने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
दो आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.