बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई - छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी की कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

दुष्कर्म की कोशिश

By

Published : Nov 19, 2019, 3:30 PM IST

रोहतास: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां एक शख्स तंबाकू मांगने के बहाने घर में घुस कर एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जिसके बाद बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

रिश्तेदार है आरोपी
घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव की 7 साल की बच्ची अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी. उसी समय गांव के ही आरोपी श्रीभुईंया ने बच्ची को बहला-फुसला कर पूजा घर में ले गया और हैवानीयत की सारी हदें पार करने की कोशिश की. बताया जाता है कि आरोपी रिश्ते में पीड़िता का मुंहबोला दादा लगता है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आरोपी को अपने-अपने तरीके से कोस रहे हैं.

अधेड़ ने की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश

ये भी पढ़ें- रोहतास: अपराधियों ने टिंबर व्यवसाई को मारी गोली, हालत गंभीर

छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय पुलिस आनन-फानन में हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करा दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ महिला थाना में पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details