रोहतास: जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में छेड़खानी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों घायलों को चेनारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.
रोहतास: छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो घायल - BIHAR NEWS
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गांव में एक पक्ष के लोग काफी उग्र हो गए थे. जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से गांव में काफी तनाव है
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें की मनचले ने गांव के ही एक घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था. विरोध करने पर चाकू से हमला भी किया था. इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी के गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. जहां पुलिस ने आरोपी महफूज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तरी के बाद उग्र हुए लोग
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गांव में एक पक्ष के लोग काफी उग्र हो गए थे. जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से गांव में काफी तनाव है. हालांकि सासाराम के एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर बने हुए हैं. पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है.