बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: महिलाओं पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर युवक को मारी गोली - Sadar Hospital

गांव में बदमाशों ने गली में टहल रही महिलाओं पर फब्तियां कसी. जिसकी जानकारी महिलाओं ने जब घरवालों को दी तो परिजनों और बदमाशों में तू तू-मैं मैं होने लगी. जिसके बाद युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

rohtas
rohtas

By

Published : Mar 15, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 4:36 PM IST

रोहतासः महिलाओं पर फब्तियां कसने पर बदमाशों का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया. बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. घायल युवक को नोखा पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लाया गया है. घटना नोखा इलाके की है.

बदमाशों का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा
बताया जाता है कि गांव में बदमाशों ने गली में टहल रही महिलाओं पर फब्तियां कस दी. जिसकी जानकारी महिलाओं ने घरवालों को दी तो परिजनों और बदमाशों में तू तू-मैं मैं होते-होते गोलीबारी तक नौबत आ गई. वहीं, एक युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

बदमाशों ने युवक को मारी गोली
घटना में घायल युवक रामेश्वर चौधरी को पहले पीएचसी नोखा में एडमिट कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details