बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः मंत्री श्रवण कुमार ने सरदार पटेल की प्रतिमा का किया शिलान्यास - rohtas news

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज नीतीश सरकार सरदार पटेल के बताए गए रास्ते पर चल रही है. सरकार योजाओं के माध्यम से सरदार पटेल की सोच को आगे बढ़ा रही है.

रोहतास

By

Published : Nov 18, 2019, 10:23 AM IST

रोहतासः जिले के डेहरी स्थित बस पड़ाव पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. नगर विकास विभाग ने नगर परिषद बस स्टैंड परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सरदार पटेल की मूर्ति का शिलान्यास किया.

'हमेशा याद किए जाएंगे पटेल'
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज नीतीश सरकार सरदार पटेल और महात्मा गांधी के बताए गए रास्ते पर चल रही है. सरकार योजाओं के माध्यम से सरदार पटेल की सोच को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा सरदार पटेल में गहरी आस्था है. देश के निर्माण में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनसे हमें प्रेरणा मिलती है.

सरदार पटेल की प्रतिमा का शिलान्यास

ये भी पढ़ेंः किशनगंजः मंदिर निर्माण के लिए एक मुस्लिम परिवार ने दान में दी कीमती जमीन

'किसानों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध'
श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार इनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लेकर जल जीवन हरियाली योजना चलाई जा रही है. दो साल के अंदर प्रदेश के सभी पोखर, तालाब और नदियों को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा.

सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details