रोहतासः जिले के डेहरी स्थित बस पड़ाव पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. नगर विकास विभाग ने नगर परिषद बस स्टैंड परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सरदार पटेल की मूर्ति का शिलान्यास किया.
'हमेशा याद किए जाएंगे पटेल'
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज नीतीश सरकार सरदार पटेल और महात्मा गांधी के बताए गए रास्ते पर चल रही है. सरकार योजाओं के माध्यम से सरदार पटेल की सोच को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा सरदार पटेल में गहरी आस्था है. देश के निर्माण में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनसे हमें प्रेरणा मिलती है.