रोहतास: जिले में मुंबई से लौटे एक प्रवासी श्रमिक की क्वॉरंटाइन सेंटर में मौत हो गई. बताया जाता है कि वो शिवसागर प्रखंड के परमार्थ बीएड कॉलेज के क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे थे. वहीं, मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. रामाशंकर शर्मा सोमवार को ही मुंबई के थाड़े से शिवसागर आए थे.
रोहतास: क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि रात में मृतक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. घंटों इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो पिकअप गाड़ी से ही रामाशंकर शर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मुंबई से शिवसागर लौटा था प्रवासी मजदूर
मृतक मुंबई से आरा रेलवे स्टेशन पर उतरा. इसके बाद वो भोजपुर के आरा से बस के माध्यम से शिवसागर क्वॉरंटाइन सेंटर पहुंचे. बताया जा रहा है कि रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. घंटों इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो पिकअप गाड़ी से ही रामाशंकर शर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप
बता दें कि मृतक रामाशंकर शर्मा शिवसागर के पड़री पंचायत के रसेंदुआ गांव के निवासी थे. 48 वर्षीय रामाशंकर मुंबई में एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करते थे. बताया जाता है कि मृतक का सैंपल कलेक्शन कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के बेटे ने प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले पर प्रशासन के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ बच रहे हैं.