सासाराम: लोकसभा की पूर्व स्पीकर और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले सबसे मजबूत और साहसी योद्धा हैं. वह भले ही जेल में हो, फिर भी जीत उनकी ही होगी.
मीरा कुमार ने सासाराम में कहा कि इस चुनाव के समय उनका जेल में रहने से अफसोस तो है. लेकिन इसका कोई प्रभाव उनके दल और गठबंधन पर नहीं पड़ेगा. उनके मानने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं.