बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहर का तटबंध टूटने से कई एकड़ खेत जलमग्न, किसान बोले- लापरवाह है सिंचाई विभाग - खेती

रोहतास में कई गांवों में नहर का तटबंध टूट जाने के कारण कई एकड़ खेत जलमग्न हो गया है. किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है.

नहर का टूटा तटबन्ध

By

Published : Jul 6, 2019, 5:46 PM IST

रोहतास: जिले में सिंचाई विभाग की लापरवाही सामने आई है. रोहतास जिले के गंगौली गांव और उगरा बीघा गांव में नहर का तटबंध टूट जाने के कारण कई एकड़ खेत जलमग्न हो गए. इससे किसानों को खेती करने में काफी परेशानी हो रही है.

सिंचाई विभाग की लापरवाही
किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग नहरों के तटबन्धों को बिना मरम्मत कराए पानी छोड़ देता है. नहर तटबंध जहां तहां से क्षतिग्रस्त हैं. वहां से पानी निकल कर गांव के खेतों में प्रवेश करता है. इस कारण वहां पर खेती करना मुश्किल हो जाता है.

जानकारी देते ग्रामीण

नहरों की नहीं की जा रही मरम्मती
एक तरफ जहां नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंच नहीं पा रहा है. वहीं दूसरी ओर नहरों की मरम्मती नहीं होने के कारण जगह-जगह से पानी निकलकर गांव के क्षेत्र को बर्बाद कर रहा है. इस पानी की भी बर्बादी हो रही है.

लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से ये समस्या बनी हुई है. इस बावत कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस संबंध में जब सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते नजर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details