रोहतास (नासरीगंज): जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया कोठी के पास की है. यहां एक बोलेरो के नीचे आने से खलासी की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान नगर पंचायत नासरीगंज निवासी 30 वर्षीय राजा कुमार के रूप में की गई है.
रोहतास: ड्राइवर की लापरवाही से खलासी की सड़क हादसे में मौत - Nasriganj Police Station Area
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल बोलेरो पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है.
खलासी की मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किराना सामान से लदा बोलेरो इटिम्हा की ओर जा रहा था. तभी पिकअप के ऊपर से सामान का एक पेटी गिर गया जिसे उठाने के लिए खलासी नीचे उतरा. खलासी ने जैसे ही पेटी ऊपर फेंकने की कोशिश की तब तक पिकअप चालक तेजी से गाड़ी बैक करने लगा. इससे चक्के के नीचे आने से राजा कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने वाहन को किया जब्त
स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पिकअप चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल बोलेरो पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है. साथ ही चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.