सासाराम:रोहतास जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में एक 65 वर्षीय वृद्ध महावीर पासवान की पत्थर (सिलवट) से कूच-कूचकर बेरहम तरीके से हत्या कर दी गई. घटना इंद्रपुरी ओपी अंतर्गत कटार बाल की है.
रोहतास : रात में सो रहे वृद्ध की पत्थर से कूचकर हत्या - mahadalit
बीती रात महावीर पासवान अपने घर के दरवाजे पर सोए हुए थे. उसी वक्त कुछ लोगों ने उन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि महावीर पासवान का गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि संभवतः उसी विवाद में महावीर पासवान की हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक महावीर पासवान बीती रात अपने घर के दरवाजे पर सोए हुए थे. उसी वक्त कुछ लोगों ने उन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया.
रंजिश में हुई हत्या: भतीजा
मृतक का सिर सिल लोढ़ा से कूचा गया. जानलेवा हमले में महावीर पासवान ने दम तोड़ दिया. मृतक के भतीजे पोषण पासवान ने बताया कि जमीनी विवाद में मुकदमा चल रहा था. विपक्षियों ने एक सप्ताह पूर्व ही केस उठाने की धमकी दी थी. इसी रंजिश के तहत उसके चाचा की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में काफी नाराजगी है.