रोहतास:लॉकडाउन में मिली छूट से जिले में बालू लदी गाड़ियों का परिचालन बढ़ गया है. इससे जाम की समस्या खड़ी हो रही है. जिले के बिक्रमगंज चौक से लेकर डुमराव रोड और डेहरी रोड से लेकर सासाराम रोड में ट्रकों की लंबी लाइन लगी है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि गुरुवार को बालू और गिट्टी लदे ट्रकों और अन्य वाहनों की लम्बी लाइन से बिक्रमगंज चौक से लेकर आरा रोड में धावा पुल और डुमराव रोड में तेंदुनी टोला तक दिनभर जाम रहा. वहीं, सासाराम रोड में बिक्रमगंज थाना चौक और डेहरी रोड रेलवे स्टेशन तक सड़क पर पूरी तरह जाम लगा रहा.