रोहतास:जिले के डेहरी स्थित एसपी कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस यहां जमकर लाठियां भांजी. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर उधर भागने लगे.
बता दें कि डेहरी के एसपी कार्यालय परिसर में स्थित आरटीपीएस काउंटर पर कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए हजारों महिलाएं पहुंची थीं. काउंटर देर से खुलने पर महिलाएं नाराज हो गईं और हंगामा करने लगीं.
हंगामा कर रही महिलाओं पर पुलिस ने भांजी लाठी पुलिस ने किया लाठीचार्ज
ऐसे में पुलिस ने हंगामे को शांत करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई महिलाओं को गंभीर चोटें आईं. महिलाओं का आरोप है कि पिछले चार दिनों से वह कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आ रही हैं. लेकिन काउंटर देर से खुलता है तो भीड़ बढ़ने से काम नहीं हो पाता.
कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए परेशान महिलाएं
महिलाओं का आरोप है कि यहां पर बड़ी तादाद में गड़बड़ी की जा रही है. पीछे के दरवाजे से दूसरे लोगों का काम किया जा रहा है. जिससे दूर-दराज के अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत होती है. बता दें कि आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका की बहाली के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है.