बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 'मरीन ड्राइव' पर गंदगी का अंबार, प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर ध्यान - rohtas

वैसे तो रोहतास में कैमूर पहाड़ी पर कई ऐसे स्थान हैं जहां लोग दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते यहां की स्थिती बदतर होती जा रही है.

झील किनारे प्राकृतिक नजारे का लुत्फ उठाते पर्यटक

By

Published : Feb 14, 2019, 12:37 PM IST

रोहतास: जिले के कई गांव कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे हैं. जिसका मनोरम दृश्य देख यहां सैलानी खींचे चले आते हैं, लेकिन अब प्रशासनिक उदासीनता के चलते यहां की स्थिती बदतर होती जा रही है. वैसे तो रोहतास में कैमूर पहाड़ी पर कई ऐसे स्थान हैं जहां लोग दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं.

खूबसूरत है करमचट बांध

उसी कैमूर पहाड़ी की गोद में बसा है करमचट बांध, जो रोहतास और कैमूर का संगम है. पर्यटकों की मानें तो कहा जाता है कि मुंबई और चेन्नई के मरीना बीच की तरह दिखने वाला करमचट बांध लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

झील के किनारे का अद्भुत नजारा

स्वच्छ भारत योजना यहां टांय-टांय फिस्स

लेकिन यहां झील के किनारे गंदगी के अंबार ने खूबसूरती पर दाग लगा दिया है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छ भारत योजना यहां टांय-टांय फिस्स है. इतना ही नहीं इसका सौंदर्यीकरण कराने के बजाय प्रशासन इस ओर कभी ध्यान नहीं देता है.

झील किनारे का अद्भुत नजारा

प्रशासनिक उदासीनता

वहीं स्थानीय लोगों और पर्यटकों की मानें अगर थोड़ा सा इस पर ध्यान दे दे तो यह एक बड़ा पर्यटक स्थल के रूप में उभर सकता है. जाहिर है अगर सरकार इस पर खर्च करें तो उसके राजस्व में भी इजाफा होगा साथ ही वहां के आसपास के लोगों को रोजगार का अवसर भी प्रदान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details