बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ठंड के कारण मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है काम, परिवार चलाना हुआ मुश्किल - रोजगार की कमी

एक मजदूर ने बताया कि वो सासाराम काम की तलाश में आते हैं और यहां घंटों खड़े रहते हैं. लेकिन, पिछले कई दिनों से पड़ रही ठंड के कारण उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. इस कारण अब उनका परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

sasaram
sasaram

By

Published : Jan 11, 2020, 1:11 PM IST

रोहतास:बिहार में बढ़ती ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. इसका खासा असर मजदूर तबके के लोगों पर पड़ रहा है. ठंड के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वो सभी दर-ब-दर भटकने को मजबूर हैं. रोजगार नहीं मिलने के कारण मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं.

ठंड के कारण नहीं मिलता है काम
सासाराम के सिविल लाइन चौक पर सुबह होते ही मजदूरों का बाजार सजने लगता है. यहां मजदूर इकट्ठा होते हैं और अपनी दिहाड़ी की तलाश में घंटों खड़े रहते हैं. लेकिन इन मजदूरों को बाजार में फिलहाल ठंड के कारण काम देने वाला कोई मालिक नहीं मिल पा रहा है. इस कारण अब मजदूरों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है.

काम की तलाश में खड़े मजदूर

काम की तलाश में पहुंचते हैं सासाराम
आमतौर पर मजदूर दिवाली के मौके पर काम की तलाश में सासाराम पहुंचते हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार ठंड के कारण इन मजदूरों को दिहाड़ी पर काम नहीं मिल पा रहा है. जिससे मजदूर अब परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं, कई मजदूरों का ये भी कहना है कि ठेकेदारों के कारण भी उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. अगर ठेकेदार के जरिए वो काम करने जाते हैं तो उनके पैसे में कटौती की जाती है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

क्या कहते हैं मजदूर
संझौली से काम करने आए एक मजदूर ने बताया कि वो सासाराम काम की तलाश में आते हैं और यहां घंटों खड़े रहते हैं. लेकिन, पिछले कई दिनों से पड़ रही ठंड के कारण उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. इस कारण अब उनका परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

सरकार नहीं दे रही है ध्यान
वहीं, एक अन्य मजदूर ने बताया कि गांव में मजदूरी का काम नहीं मिलने के कारण वो सासाराम आकर मजदूरी का काम करते हैं. लेकिन यहां भी उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. वहीं ठेकेदार कम दामों में झारखंड और बंगाल जैसे राज्यों से मजदूर लाकर काम करवाते हैं. ऐसे में अगर सरकार हम लोगों पर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले दिनों में हम लोगों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details