रोहतास: लॉकडाउन में सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है. इस क्रम में सासाराम रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को लेकर रविवार को स्पेशल ट्रेन पहुंच रही है, जिसको लेकर यहां जोरों से तैयारी चल रही है.
पहली बार श्रमिकों को लेकर रविवार को सासाराम पहुंच रही है स्पेशल ट्रेन, प्रशासन अलर्ट - migrant laborer
सासाराम रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को लेकर रविवार को स्पेशल ट्रेन पहली बार पहुंच रही है. इसको लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद है.
लॉकडाउन के बाद रोहतास जिला के सासाराम रेलवे स्टेशन पर पहली बार श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच रही है. ऐसे में रेलवे विभाग जोरों से तैयारी में जुटा हुआ है. स्टेशन को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर जिला प्रशासन की तरफ से कैंप लगाया गया है, जिससे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरने वाले प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा सके. इसके बाद सभी प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन क्वारंटाइन सेंटर भेज देगा.
प्रशासन मुस्तैद
बता दें कि लॉक डाउन के बाद पहली बार सासाराम रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच रही है. ऐसे में रेलवे कर्मचारियों के लिए भी काफी चुनौती बना हुआ है. यहां श्रमिक स्पेशल ट्रेन से काफी अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों की उतरने की संभावना है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक काफी अलर्ट पर है.