रोहतास(दावथ): जिले के डेढ़गांव में वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब की ओर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसका फाइलन मैच करमा गांव और डेढ़ गांव के बीच खेली गई. जिसमें करमा ने डेढ़ गांव को 16 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. वहीं, फाइलन मैच के उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री सह दिनारा से विधायक जयकुमार सिंह ने फीता काट कर किया. इस दौरान डेढ़ गांव के पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने मंत्री जय कुमार सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया.
मंत्री ने फीता काट कर मैच का किया उद्घाटन बता दें कि वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्ल्ब के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करमा की टीम ने निर्धारित ओवर में 56 रन बनाया. वहीं, जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेढ गांव की टीम 40 रन ही बना पाई. फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच रतन कुमार को दिया गया और टूर्नामेंट में बेस्ट प्रदशर्न करने वाले रुस्तम को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
ग्रामीण स्तर पर खेलों का हो आयोजन
इस मौके पर बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टूर्नामेंट के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. क्योंकि खेल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. ग्रामीण इलाकों में तरह -तरह के खेलों के आयोजन पर जोर देने की जरूरत है. ताकि युवाओं का रुझान खेल के प्रति बढ़े और ग्रामीण स्तर पर प्रतिभा का पहचान किया जा सके.
करमा ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा 'बिहार में बही है विकास की गंगा'
इसके अलावे जय कुमार सिंह ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के कोने-कोने में विकास की गंगा बही है. बिहार को विकास की रफ्तार देने में मुख्यमंत्री हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने राज्य से भ्रष्टाचार को जड़ से सफाया कर दिया है. वहीं, सरकार के सात निश्चय योजना से घर घर में खुशियां लौटेगी. पुल, पुलिया, सड़क, बिजली ,शिक्षा और स्वास्थ्य आदि से कोई भी गांव अछूता नहीं है.