बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ज्वेलरी दुकान से चोरी किए आभूषण बरामद, चोरों ने बेदा नहर के पास बनाया था ठिकाना

दुकानदार मनोज सोनी ने बताया कि तकिया बाजार में स्थित उनके सोने-चांदी की दुकान में 25 नवंबर को चोरी हो गई थी. वहीं, स्थानियों की तरफ से सूचना मिलते ही एएसपी हृदय कांत घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया.

rohtas
बेदा नहर के पास बनाया था ठिकाना

By

Published : Dec 6, 2019, 4:29 PM IST

रोहतास: जिले में जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में पिछले महीने 25 नवंबर को एक आभूषण दुकान में चोरी हो गयी थी. चोरों ने चोरी किये हुए सामान का बंटवारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा नहर के पास एक झाड़ी में किया. पुलिस ने नहर के पास से भारी मात्रा में गहनों के रैपर, कागज और पायल बरामद की है. साथ ही खाना बनाने का बर्तन भी उस जगह से मिला है.

एएसपी ने की छानबीन
दुकानदार मनोज सोनी ने बताया कि तकिया बाजार में स्थित उनके सोने-चांदी की दुकान में 25 नवंबर को चोरी हो गई थी. वहीं, स्थानियों ने बताया कि गहनों के प्लास्टिक और रैपर एक झाड़ी में पड़े हैं. इसी सूचना पर एएसपी हृदय कांत ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. जहां उन्होंने बताया कि अपराधी इस स्थान को ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करते थे.

पुलिस ने चोरी किए आभूषण की बरामद

पुलिस कर रही अपराधियों की खोज
स्थानियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी हृदय कांत को गहनों के टुकड़े, चांदी के अंगूठी और कुछ सोने बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस बरामद सामान के आधार पर अपराधियों की खोज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details