रोहतास(डेहरी):भारत सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी कर दी गई है. रैंकिंग में डेहरी नगर परिषद को नंबर 1 के खिताब से नवाजा गया. इसके बाद से जहां एक तरफ शहर के लोगो में खुशी देखी जा रही है. वहीं इस उपलब्धि से उत्साहित नगर परिषद की चैयरमैन विशाखा सिंह और नप इओ को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है.
रोहतास: JDU कार्यकर्ताओं ने नप EO को किया सम्मानित, बोले- स्वच्छता सर्वेक्षण में न.1 आना गौरव की बात - रोहतास डेहरी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में डेहरी नगर परिषद को प्रथम स्थान मिला है. इससे लोगों में खुशी का माहौल है. सभी नगर परिषद कर्मियों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
इसी कड़ी में डेहरी जदयू के कार्यकर्ताओं ने नप इओ को नगर परिषद के कार्यालय में जाकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें बधाई भी दी. डेहरी के जदयू नगर अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने नप इओ सुशील कुमार को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में डेहरी शहर को पूरे बिहार में न. आना इस शहर के लोगों के लिए नहीं बल्कि सूबे के लिए गौरव की बात है.
'सराहनीय है नगर परिषद के कर्मियों का कार्य'
जदयू नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो ने कहा कि नगर परिषद की चैयरमैन विशाखा सिंह और नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के अथक प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई है. यह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि और अधिकारी अगर ठान ले तो शहर की तस्वीर बदल सकती है. बता दें कि सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में डेहरी ऑन सोन पूरे बिहार में पहले स्थान पर आया है. इस उपलब्धि से डेहरी के लोग काफी खुश हैं. मौके पर अरुण शर्मा, लल्लू चौधरी, सत्येंद्र सिंह, अनिंल, जुनैद अख्तर सहित कई लोग मौजूद रहे.