रोहतास: दिल्ली विधानसभा का चुनाव शनिवार 8 फरवरी को होना है. विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 6 बजते ही चुनावी शोर थम जाएगा. ऐसे में जेडीयू नेता ललन पासवान का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में NDA की जीत में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग नीतीश कुमार के काम से काफी प्रभावित हैं.
नीतीश के MLA का दावा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाप्त हो जाएगा 'आप का ताप' - Nitish will be the main face in Delhi elections
जेडीयू विधायक ललन पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बाद देश में अगर सबसे बड़ा राजनीतिक चेहरा नीतीश कुमार का ही है, क्योंकि नरेंद्र मोदी के बाद नीतीश कुमार ही हैं, जिनका काम बोलता है.
'दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार काफी प्रभावशाली'
विधायक ने कहा कि खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग नीतीश कुमार को अपना नेता मान चुके हैं. दिल्ली की आधी आबादी पूर्वांचल के लोगों का है. इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार काफी प्रभावशाली साबित होंगे.
'आप' का 'ताप' हो जाएगा समाप्त
साथ ही जेडीयू विधायक ललन पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बाद देश में सबसे बड़ा राजनीतिक चेहरा नीतीश कुमार का ही है. क्योंकि नरेंद्र मोदी के बाद नीतीश कुमार ही हैं जिनका काम बोलता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के चरित्र और विचार से लोग काफी प्रभावित हैं. दिल्ली चुनाव में इसका फायदा एनडीए को मिलने जा रहा है. पूर्वांचल के लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं. इस चुनाव में आप का ताप समाप्त हो जाएगा.