रोहतास:जिले में युवती की हत्या के बाद बिहार विधानसभा के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने मृतका की मां से घटना की जानकारी ली और न्याय का भरोसा दिया. वहीं, इस घटना के बाद से ही सियासत गरमा गई है.
रोहतास: युवती की हत्या से गरमाई सियासत, पीड़ित परिजनों से मिले JDU विधायक ललन पासवान
ललन पासवान ने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. इसके प्रयास किए जा रहे हैं और सरकारी प्रावधानों के अनुसार जो भी मुआवजा होगा, उसका भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा.
दलित युवती की हुई हत्या
मामला जिले के शिवसागर इलाके का है, जहां के मोर गांव में 18 अक्टूबर को एक युवती की उसके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ललन पासवान ने दिया पीड़ितों को न्याय का भरोसा
घटना के बाद बिहार विधानसभा के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति के विधायक ललन पासवान पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतका की मां से घटना की जानकारी ली और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद ललन पासवान ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. इसके प्रयास किए जा रहे हैं और सरकारी प्रावधानों के अनुसार जो भी मुआवजा होगा, उसका भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा.