रोहतास: जिले के नासरीगंज के स्थानीय नगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड स्टेडियम में 22 अक्टूबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से आएंगे. उनके आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम का निरीक्षण किया.
निर्माण स्थल का जायजा
निरीक्षण के दैरान स्टेडियम में साफ सफाई, हेलिपैड निर्माण स्थल, मंच निर्माण स्थल और ग्रीन रूम निर्माण स्थल का जायजा लिया गया. अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम के आस-पास अवैध अतिक्रमण को हटाने और मुख्य गेट पर मिट्टी भराव करने का निर्णय लिया.
जदयू प्रत्याशी का समर्थन
स्टेडियम में 22 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री का आगमन होने जा रहा है. जो एनडीए समर्थित नोखा विधानसभा के जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चन्द्रवंशी के समर्थन में अपने सम्बोधन से मतदाताओं को एनडीए की ओर आकर्षित करेंगे.