बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से टकराई बाइक, महिला बुरी तरह घायल - High speed truck crushed woman

रोहतास में एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है. ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ.

rohtas
rohtas

By

Published : Apr 16, 2020, 9:17 AM IST

रोहतास: जिले में एक भयावह सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया है. जिसके बाद महिला का हाथ उसके शरीर से अलग हो गया.

घटना नोखा थाना क्षेत्र के मॉडिहा नहर के पास की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार महिला अपने पुत्र के साथ जा रही थी. इस दौरान वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. गंभीर हालत में उसका इलाज जमुहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
बताया जाता है कि कुशही गांव की लीलावती देवी अपने पुत्र के साथ नोखा की ओर आ रही थी. तभी मॉडीहा गांव के पास नहर पर ट्रक से ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद ट्रक महिला के एक हाथ पर चढ़ गया और महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.

पुलिस ने किया ट्रक को जब्त
हादसा इतना भयंकर था कि महिला का हाथ उसके शरीर से अलग हो गया. लेकिन, इस घटना में बाइक चालक बाल-बाल बच गया. वहीं, इस घटना के बाद ट्रक को ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details