बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : 50 लाख का गांजा और चरस बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - रामबाबू यादव

रोहतास में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से भारी मात्रा में गांजा और चरस बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

Hemp recovered
चरस -गांजा बरामद

By

Published : Sep 4, 2020, 6:09 PM IST

रोहतास:जिले में पुलिस को गंजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से साढ़े 4 किलो चरस और 4 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. वहीं, इस मामले में दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद चरस और गांजे की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ज्यादा बताया जा रही है.

भारी मात्रा में गांजा-चरस बरामद
बताया जा रहा है कि रोज की तरह भानस ओपी की पुलिस हाईवे पर गश्त कर रही थी. इसी बीच तस्करों की कार सड़क से गुजरी पुलिस को देखते ही कार काफी तेज गति से भागने लगी. जिसका पुलिस ने पीछा किया. पुलिस से बचने के लिए कटियारा गांव में कार चली गई जहां वह नाली में गिरकर फंस गई. तभी पीछे से पहुंची पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार तस्कर मधुबनी के रहने वाले हैं. गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामबाबू यादव और मनु यादव से के रुप में हुई है.

कर्नाटक जा रहे थे गांजा और चरस
पुलिस के अनुसार तस्करों के पास से बरामद चरस की कीमत 50 लाख से अधिक की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत अलग-अलग होती है. पुलिस ने बताया कि तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि यह लोग गांजा और चरस लेकर कर्नाटक जा रहे थे. लेकिन कटियारा में ही पुलिस की ओर से इन्हे पकड़ लिया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details